City Headlines

Home »  एम्बुलेंस से 101 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

 एम्बुलेंस से 101 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

by City Headline
kishanganj, baysi, ambulance, ganja, smuggler, arrested

किशनगंज। किशनगंज से तकरीबन 20 किलोमीटर दालकोला चेकपोस्ट पर शनिवार को 101 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। पूरा बिहार इस महापर्व में डूबा हुआ है, जिसका भरपूर फायदा अपराधी और तस्कर उठाना चाहते है। इसी फिराक में शनिवार सुबह 101 किलो गांजा सहित एम्बुलेंस और एक गांजा तस्कर को बायसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। जिले में आने वाले सभी चेकप्वाइंट पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सभी आने-जाने वालों को पूरी तरह जांच कर ही छोड़ा जा रहा है। इसी बीच समेकित जांच चौकी दालकोला चेकपोस्ट पर बायसी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत बंगाल की तरफ से बड़ी तेजी से सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस आ रही थी। बायसी पुलिस ने एम्बुलेंस को जांच के लिये रुकने का इशारा किया तो एम्बुलेंस ड्राइवर ने सीरियस मरीज होने की बात कहकर एम्बुलेंस को निकालना चाहा तो पुलिस को शक हुआ और एम्बुलेंस जांच करने लगा तो एम्बुलेंस ड्राइवर घबराकर भागने लगा।
बायसी पुलिस ने खदेड़ कर एम्बुलेंस ड्राइवर को पकड़ा। जांच में 101 किलो गांजा एम्बुलेंस से बरामद हुआ। जिसका नम्बर WB-63A-6970 है और ड्राइवर मो. मोतालिब को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए बायसी थानाध्यक्ष रविश कांत चौधरी ने बताया कि समेकित जांच चौकी दालकोला से एक एम्बुलेंस में 101 किलो गांजा के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.