City Headlines

Home Delhi राजस्थान में इतिहास रचने का दावा करते हुए खड़गे ने कहा, राज्य का वर्तमान और भविष्य कांग्रेस के हाथों सुरक्षित है

राजस्थान में इतिहास रचने का दावा करते हुए खड़गे ने कहा, राज्य का वर्तमान और भविष्य कांग्रेस के हाथों सुरक्षित है

by City Headline
Kharge, Congress, Gehlot Government, Pilot, Rahul Gandhi, Assembly Elections 2024, BJP, Tweet

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान का वर्तमान और भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। राजस्थान इस बार इतिहास रचेगा।

खड़गे ने गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। वहां पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी।

खड़गे ने कहा कि राजस्थान का हर वर्ग – किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अंत तक होना है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट सहित वर्चुअल माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जुड़े।