City Headlines

Home Crime खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया

by City Headline

अमृतसर। अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार को वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरनदीप कौर को हिरासत में लिया गया।
बताया जा रहा है कि किरनदीप कौर विदेश जाने की तैयारी में थी और उसे एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं एजेंसियों द्वारा रोका गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
गत 18 मार्च से अमृतपाल सिंह के विरुद्ध पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम के बाद लगातार वह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पंजाब पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खास एवं बेहद नजदीकी पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।