लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में जेलकर्मी का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर जिला जेल में तैनात प्रधान बंदी रक्षक कृष्ण कुमार कनौजिया (48) का शव बीती रात गोसाईंगंज इलाके के हबुआपुर स्थित पेट्रोल के पास मकान में मिला। जेलकर्मी की ड्यूटी केजीएमयू में भर्ती बंदी की निगरानी में लगाई गई थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने आवास गोसाईंगंज के मोहारी खुर्द स्थित जेल कॉलोनी में पहुंचे थे। देर शाम को वह दवा लेने के लिए निकले और रात तक वापस नहीं आये। फोन भी नहीं उठा रहे थे।
परिवार की सूचना के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक मकान में पहुंची, जहां देखा जेलकर्मी का शव पड़ा हुआ था। मौत की खबर सुनते ही परिवार में रोना-पीटना मच गया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।