City Headlines

Home Delhi केरल के मुख्यमंत्री के समर्थन में पहुंचे केजरीवाल

केरल के मुख्यमंत्री के समर्थन में पहुंचे केजरीवाल

by City Headline
Kerala, Chief Minister, Arvind Kejriwal, New Delhi, Pinarayi Vijayan, LDF, Left Democratic Front, Cabinet, Jantar Mantar, Delhi, Kejriwal, Punjab

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के पूरे मंत्रिमंडल के साथ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुरुवार को उतर आए हैं। सभी नेता कथित वित्तीय अन्याय के खिलाफ दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज यहां केरल के मुख्यमंत्री को कामकाज छोड़कर धरना करने आना पड़ा, देश को यह दिन भी देखना पड़ा। आधे राज्यों में विपक्ष की सरकार है और आधे में उनकी। लेकिन लग रहा है कि केंद्र सरकार ने विपक्ष को लेकर हिंदुस्तान पाकिस्तान बना रखा है।

केरल सरकार की मांग है कि केंद्र संविधान के नियमों के मुताबिक राज्य को पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए। लेफ्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई मित्र दलों को इस धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।