City Headlines

Home » केजरीवाल सरकार पर भाजपा का हमला जारी, यमुना प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए नदी से जल लेकर विधानसभा पहुंचे

केजरीवाल सरकार पर भाजपा का हमला जारी, यमुना प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए नदी से जल लेकर विधानसभा पहुंचे

by City Headline
Kejriwal government, BJP, Yamuna pollution, issue, river

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को भाजपा विधायकों ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाया। भाजपा के सभी विधायक यमुना के जल को बोतलों में लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा कि बीते आठ वर्षों के दौरान यमुना में प्रदूषण लगभग दो गुना बढ़ा है, लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि वह यमुना में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को विधानसभा में उठाना चाहते हैं। अगर उन्हें इस मुद्दे पर सदन में बोलने नहीं दिया गया तो भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घेराव करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इस पैसे को आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहां खर्च किए कुछ पता नहीं है। बिधूड़ी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं यह पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ गया हो। मंगलवार को भाजपा विधायकों ने राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर भी प्रदर्शन किया था। भाजपा के सभी विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.