City Headlines

Home Delhi केजरीवाल सरकार में आतिशी और सौरभ बने मंत्री

केजरीवाल सरकार में आतिशी और सौरभ बने मंत्री

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को एलजी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, जल्द मिलेंगे विभाग

by City Headline
new delhi, ramon magsaysay, award winner, engineer, innovator, sonam wangchuk, ladakh, democracy, temperature, fast,

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में गुरुवार को दो नए मंत्री शामिल हुए। राष्ट्रपति द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही आज इन दोनों विधायकों को उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जल्दी अब इन्हें विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार में अबतक कोई महिला मंत्री नहीं थी।
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित आप विधायक सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड में उपाध्यक्ष हैं। जबकि आतिशी आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य है। वह वर्ष 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार कालकाजी से चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। सौरभ भारद्वाज 2013 में आम आदमी पार्टी की पहली सरकार में भी कुछ दिनों के लिए मंत्री थे। पेशे से इंजीनियर रहे सौरभ भारद्वाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल हैं।
जबकि मंत्री बनीं आतिशी शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया के सलाहकार रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार की कैबिनेट में आतिशी पहली महिला मंत्री बनी हैं। विदेश में पढ़ी आतिशी ने आम आदमी पार्टी की पहली घोषणापत्र तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया जिन विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उनमें से वित्त और प्लानिंग जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी फिलहाल कैलाश गहलोत ही संभालेंगे। वहीं सौरभ भारद्वाज को लोक निर्माण विभाग, बिजली-पानी, गृह विभाग, सतर्कता विभाग, सर्विसेज ऐसे विभाग सौंपी जा सकते हैं। जबकि आतिशी को स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और श्रम विभाग दिए जा सकते हैं।
दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्री पद की सीट खाली हुई थी, जिसे अब केजरीवाल के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पदों को संभालेंगे।