City Headlines

Home » KBC 16: क्या आप भी जाना चाहते है ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में ? तो अभी जानिये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के सारे स्टेप्स

KBC 16: क्या आप भी जाना चाहते है ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में ? तो अभी जानिये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के सारे स्टेप्स

अगले महीने 12 अगस्त को 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का प्रीमियर होने वाला है। KBC 16 की टैगलाइन है 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा। '

by karishma ganguly

Kaun Banega Crorepati 16: फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन टीवी पर भी काफी सालों से अपने फैंस के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो लेकर आते हैं। जिसको लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बता दे कि ये शो दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है। इस सीजन के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस बार सीजन में काफी कुछ नया होने वाला है जिसकी झलक प्रोमों में दिखाया गया है। हाल ही में मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस वीडियो में बिग बी अपने नए अंदाज में हॉट सीट के सामने खड़े हुए है।

Read Also-मोदी सरकार 3.0 के बजट ने रखी ‘विकसित भारत’ की नींव, भारत काे वैश्विक पर्यटन क्षितिज पर बढ़ाएगा उत्तराखंड : नित्यानंद

कैसे मिल सकता है ‘KBC 16’ में जाने का मौका ?

अगले महीने 12 अगस्त को ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ प्रीमियर होने वाला है। बता दे कि इस सीजन की टैगलाइन है ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।’ कौन बनेगा करोड़पति’ शो की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, दर्शक काफी समय से सीजन 16 का इंतज़ार कर रहे थे अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला हैं। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। कई लोग ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शो में वह बिग बी के सामने हॉट सीट तक कैसे पहुंच सकते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चलिए जानते है इसका पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस –

‘KBC 16’ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

कौन बनेगा करोड़पति 16′ में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा,
फिर आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पर जाकर पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा इसमें क्विज का जवाब देने के बाद जो भी प्रोसेस होगा उसे पूरा करना होगा और आपकी स्क्रीन पर इसके बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म लिखा हुआ आ जाएगा।

बता दें कि अगर आप चाहें तो SMS के जरिए भी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर KBC लिखना होगा। फिर स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन में पूछे गए सवाल का जवाब ऑप्शन में बताना होगा। इसके बाद अपनी उम्र और जेंडर लिखकर उसे 509093 पर सेंड करना होगा। इसके अलावा आप http://www.sonyliv.com वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका जवाब सही निकलेगा तो आपको सेलेक्ट कर लिया जाएगा। बता दे कि इनमे 11 लोगों को सेलेक्ट किया जायेगा और इन 11 लोगों से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल पूछा जाएगा, इसमें सेलेक्ट कैंडिडेट को सबसे कम टाइम में सही जवाब देना होंगा उसके बाद बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का चांस मिलेगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.