City Headlines

Home » ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची काशी की देव दीपावली

ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची काशी की देव दीपावली

कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बना रहा हैशटैग #KashikiDevDeepawali, यूजर्स ने जमकर शेयर की भव्य देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो, मोदी-योगी के प्रयासों की ट्विटर पर हुई खूब सराहना

by City Headline
Kashi, Twitter, Users, Dev Deepawali, Modi, Yogi, Ganga

लखनऊ। देव दीपावली पर जहां एक तरफ काशी नगरी लाखों दीयों की रौशनी से जगमग हो रही थी, वहीं इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी खूब हुई। ट्विटर पर हैशटैग ‘काशी की देव दीपावली’ #KashikiDevDeepawali कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बन रहा। इस दौरान तकरीबन 21 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग प्रदर्शित हुआ।
वहीं करीब 30 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया, जबकि तकरीबन 50 हजार लोगों ने रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए देव दीपावली को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। साथ ही यूजर्स ने वाराणसी में साल दर साल भव्य होती जा रही देव दीपावली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर सराहना की। वाराणसी में इस बार कुल 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किये गये हैं, जिनमें से 10 लाख दीये काशी में गंगा घाटों पर जलाये गये।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.