City Headlines

Home Entertainment करण जौहर ने विवादों पर तोड़ी चुप्पी, ‘हम झुकने वालों में से नहीं…’

करण जौहर ने विवादों पर तोड़ी चुप्पी, ‘हम झुकने वालों में से नहीं…’

by City Headline
Karan Johar, Aditya Chopra, Anushka Sharma, Kangana Ranaut, Vivek Agnihotri

बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से करण जौहर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का करियर तबाह करने की बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री समेत कई कलाकारों ने इसकी आलोचना की थी। इसके बाद अब उन्होंने चुप्पी छोड़ते हुए कुछ लाइनें शेयर की हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने एक शायरी पोस्ट की है। करण जौहर ने कहा, ‘लगा लो इल्ज़ाम…। हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे, हम झुकने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों से नहीं।’
करण जौहर की इस पोस्ट के बाद इसे लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने इस पोस्ट के बाद आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है, लेकिन करण ने बिना किसी का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से इसकी आलोचना की है।

करण जौहर पर अक्सर कई एक्टर्स का करियर बर्बाद करने के आरोप लगते रहे हैं। करण जौहर ने भी इसी तरह अनुष्का शर्मा का करियर तबाह करने की कोशिश की थी। कुछ दिनों पहले करण का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘मैं वास्तव में अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करना चाहता था, क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे तस्वीर दिखाई तभी मैंने आदित्य को सलाह दी कि वह उसे न ले। उस वक्त मेरे दिमाग में अनुष्का की जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस का नाम था।’