City Headlines

Home Agriculture यूपी: 27 जिलों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

यूपी: 27 जिलों में ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

by City Headline
Kanpur, UP, Meteorological Department, Uttar Pradesh, Strong wind, rain, thunder, lightning, hailstorm, Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology

कानपुर। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जनपदों में गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चेतावनी जारी किया है कि मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ आजमगढ़ में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज,फर्रूखाबाद, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद में गुरूवार को अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है।