मेलबर्न। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। जोकोविच का यह 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब । जोकोविच ने इस मैच में सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। जोकोविच के करियर का यह कुल 22वां ग्रैंडस्लैम है।
नडाल की बराबरी की जोकोविच ने
जोकोविच ने इस खिताबी जीत के साथ ही सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीत के मामले में स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। नडाल इस टूर्नामेंट के दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। जोकोविच ने लगातार तीन साल 2019, 2020 और 2021 में खिताब जीता, लेकिन 2022 संस्करण में भाग नहीं ले सके क्योंकि उन्हें कोविड-19 के का टीका ना लगवाने के चलते वीजा नहीं दिया गया था।
रैंकिंग में बने नंबर 1
हालांकि, सर्बियाई खिलाड़ी ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता और वो ये चैंपियनशिप जीतकर एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पर लौट आए हैं। जोकोविच ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 15 साल पहले साल 2008 में जीता था और वह भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद भावुक हो गए और वो अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख सके।