जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा भर्ती मामले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को जम्मू में दो जगहों पर छापेमारी की है। जम्मू में सीआरपीएफ जवान कश्मीर सिंह और आईआरपी जवान विकास शर्मा के आवास पर सीबीआई की छानबीन चल रही है।
सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती घोटाले में सीबीआई चार से पांच दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करने की तैयारी है। इसमें जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अफसरों की भूमिका से पर्दा उठ सकता है। आरोप पत्र में बोर्ड के दो पूर्व अधिकारियों समेत 4 अफसरों के नाम शामिल हो सकते हैं। इस मामले में सीबीआई ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बीएसएफ कमांडेंट करनैल सिंह, एएसआई अशोक कुमार, सीआरपीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, पुलिस कर्मी रमन कुमार, सरकारी शिक्षक जगदीश शर्मा आदि शामिल हैं।