City Headlines

Home JHANSI सीएम योगी ने कहा, कुछ को जेल भेज दिया है, कुछ को भेजने की तैयारी

सीएम योगी ने कहा, कुछ को जेल भेज दिया है, कुछ को भेजने की तैयारी

किसी माफिया को बुन्देलखण्ड के संसाधनों को लूटने नहीं देंगे: मुख्यमंत्री

by City Headline
Jhansi, Municipal Elections, Mayor, Municipal Council, Mafia, Jail, BJP, SP,

झांसी। निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्र व प्रदेश द्वारा संचालित की तमाम उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सभी वार्डों में उम्मीदवार भी नहीं मिले। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजय दिलाने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि अब किसी माफिया को या उसके गुर्गे को बुन्देलखण्ड के संसाधनों को लूटने नहीं दिया जाएगा। कुछ को जेल भेज दिया गया है । कुछ को जेल भेजने की तैयारी है। जिनके हाथों में स्वतंत्रता के बाद विकास कार्य आया। उनके गुर्गों ने यहां डाका डालना शुरू किया। एक समय लगता था कि बुन्देलखण्ड की इज्जत भी लुट जाएगी। आज क्या नहीं है बुंदेलखंड में। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड की लाइफ लाइन है। अब हर प्रकार का उद्योग यहां लगेगा। यहां का नौजवान अब पलायन नहीं करेगा। अन्य स्थानों से लोग यहां रोजगार के लिए आएंगे। आरओ से शुद्ध पेयजल प्रदान करेंगे। अब यहां पानी की कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि अब किसी गुर्गे को बुन्देलखण्ड के संसाधनों को लूटने नहीं दिया जाएगा। कुछ को जेल में भेज दिया है। कुछ को भेज दिया जाएगा। उप्र में 1 लाख 21 लाख गांवों में बिजली पहुँचाई। जो कार्य बहन-भाई व बुआ- बबुआ की सरकार नहीं कर पाई। 5 वर्षों में भाजपा ने वह कर दिखाया। किसी गरीब को छेड़ना नहीं है और माफियाओं को सीना तान कर चलने नहीं देना है। विपक्ष की सरकारों में युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए जाते थे। हमने उन्हें टेबलेट दिया। अब हमारे शहर स्मार्ट सिटी बन रहे हैं।

झांसी की रानी के किले का लाइट एंड साउंड शो हमें स्वतंत्रता समर की याद दिलाता है। बिहारी लाल की शालीनता के चलते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया। आपसे अपील करने आया हूं कि आप उन्हें जिताएंगे। जैसे रामतीर्थ सिंघल ने विकास कार्य किया वैसे ही ये भी कार्य करेंगे। मैजोरिटी का बोर्ड बनाइए। उन्होंने जनता से कहा कि आपको आश्वासन देता हूं कि इनके नेतृत्व में होने वाले विकास के लिए मैं खजाने खोल दूंगा।