City Headlines

Home Bihar जमशेदपुर से बिहार जाने को 15 और 22 नवंबर को चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

जमशेदपुर से बिहार जाने को 15 और 22 नवंबर को चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

by City Headline
Jammu, Indian Railways, Katra, Udhampur, Ayodhya, Special Train, Railways, Darshan, Operation, Vaishno Devi, Ramlala, Ram Temple

रांची। रेलवे ने छठ महापर्व को लेकर जमशेदपुर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए दो राउंड स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये दोनों ट्रेन 15 और 22 नवंबर को छठ स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी। ट्रेन टाटानगर से ट्रेन संख्या 08181 और 08182 टाटा-छपरा छठ स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी।
-ट्रेन नंबर 08181 टाटानगर से 15 और 22 नवंबर को दोपहर 01:20 बजे खुलेगी और 16 और 23 नवंबर को सुबह तीन बजे छपरा पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 08182 16 और 23 नवंबर को सुबह छह बजे छपरा से रवाना होगी और उसी दिन रात 08.45 बजे टाटा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन टाटानगर से खुलने के बाद चांडिल, अनारा, आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जयचंडी पहाड़, पुरुलिया, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा में रुकेगी।