City Headlines

Home Ayodhya अयोध्या तक चलेंगी कटरा, उधमपुर और जम्मू से तीन विशेष ट्रेनें

अयोध्या तक चलेंगी कटरा, उधमपुर और जम्मू से तीन विशेष ट्रेनें

by City Headline
Jammu, Indian Railways, Katra, Udhampur, Ayodhya, Special Train, Railways, Darshan, Operation, Vaishno Devi, Ramlala, Ram Temple

जम्मू। भारतीय रेल ने कटरा, उधमपुर और जम्मू से अयोध्या तक तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने कटरा, उधमपुर और जम्मू के लोगों को अयोध्या में दर्शन कराने के लिए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी।

बताया गया कि उधमपुर से 16 फरवरी, जम्मू से 22 फरवरी और कटरा से 27 फरवरी को ट्रेनें संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04680 उधमपुर-अयोध्या-उधमपुर ट्रेन 16 फरवरी को सुबह 10ः50 बजे उधमपुर से चलेगी और वापसी में 18 फरवरी को अयोध्या से उधमपुर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04610 जम्मू-अयोध्या-जम्मू आस्था स्पेशल 20 जनवरी को सुबह 11ः55 बजे जम्मू से रवाना होगी और वापसी में 22 फरवरी को अयोध्या से जम्मू के लिए रवाना होगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04606 कटरा-अयोध्या-कटरा 27 फरवरी को सुबह 10ः25 बजे कटरा से रवाना होगी और वापसी में 29 फरवरी को अयोध्या से रवाना होगी। सभी 22 कोच वाली ट्रेनों का स्टॉपेज उधमपुर, जम्मू, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट और लुधियाना कैंट होते हुए अयोध्या कैंट में होगा।