City Headlines

Home Politics सरदारशहर उपचुनाव : कांग्रेस से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल को टिकट

सरदारशहर उपचुनाव : कांग्रेस से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल को टिकट

by City Headline
Jaipur, Sardarshahar, By-Election, Congress, Bhanwarlal Sharma, Son, Anil, Ticket, Assembly

जयपुर। कांग्रेस ने चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को टिकट दिया है। एआईसीसी के महासचिव मुकुल वासनिक ने खड़गे की ओर से टिकट की घोषणा की। अब अनिल शर्मा का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार अशोक कुमार पिंचा से होगा। पिंचा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा 17 नवंबर को पर्चा भरेंगे। नामांकन दाखिल करवाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कैबिनेट मंत्रियों और सीनियर कांग्रेस नेताओं का सरदारशहर जाएंगे। सरदारशहर की सीट कद्दावर कांग्रेस नेता और सात बार के विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई है। अनिल शर्मा राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग (ईडब्ल्यूएस कमीशन) के चेयरमैन हैं। उन्हें गहलोत सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं। सितम्बर में ही अनिल पीसीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे। वे राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।