City Headlines

Home Crime राजस्थान पहुंची झारखंड खनन घोटाले के जांच की आंच

राजस्थान पहुंची झारखंड खनन घोटाले के जांच की आंच

by City Headline
Jaipur, Jharkhand Mining Scam, Enforcement Directorate, ED, Sahibganj, Deputy Collector, Ramniwas Yadav, Rajasthan, Raids, Documents, Soren Sarkar

जयपुर। झारखंड खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम साहिबगंज में डिप्टी कलेक्टर रामनिवास यादव के राजस्थान में कई ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त कर रही है। यादव के जयपुर में निवास और कई दूसरे ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

इस छापेमारी से राजस्थान की ईडी टीम को अलग रखा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची में भी मुख्यमंत्री के कुछ करीबियों के घर दबिश दी है। आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, साहिबगंज के खोदनिया ब्रदर्स, झारखंड सीएम के प्रेस सलाहकार, पूर्व विधायक पप्पू यादव और डीएसपी राजेंद्र दुबे के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।