City Headlines

Home » संविदा शिक्षकों के 9712 पदों पर होगी भर्ती

संविदा शिक्षकों के 9712 पदों पर होगी भर्ती

राज्‍य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यालयों में होगी नियुक्ति 

by City Headline
Jaipur, Department of Secondary Education, Mahatma Gandhi Government School, English

जयपुर। राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकार की सबसे बड़ी योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आईएएस गौरव अग्रवाल ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र में 9 हजार 712 पदों को संविदा के आधार पर भरा जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी और अंतिम तिथि एक मार्च निर्धारित की गई है। इसमें चयन होने पर प्रतिमाह 16 हजार 900 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए रीट परीक्षा पास होना अनिवार्य है। नौ वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद 29 हजार 600 रुपये मिलेंगे।
सामान्य वर्ग व क्रिमिलेयर श्रेणी के ओबीसी व एसबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये, ईडब्ल्यूएस व नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी ओबीसी के लिए 70 रुपये व एससी, एसटी व सहरिया व नि:शक्तजन 60 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से एक मार्च तक भरे जाएंगे। आवेदन करने वाले पद के वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको का 75 फीसदी व न्यूनतम वांछित प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का फीसदी अंकभार जोड़कर कुल प्राप्तांको के आधार पर निदेशालय स्तर पर किया जाएगा। साथ ही अस्थाई वरीयता सूची दो गुना अभ्यर्थियों की बनाई जाएगी इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे। इसके बाद वर्ग बार विज्ञापित पदों के लिए कटऑफ जारी कर उनकी मेरिट व सूची जारी की जाएगी।
इसमें सहायक अध्यापक लेवल वन के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण, इसके साथ डीएलएड व रीट अनिवार्य है। सहायक अध्यापक लेवल टू (अंग्रेजी,गणित) के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ गणित व अंग्रेजी वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक के साथ बीएड व रीट अनिवार्य है। सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के पदों के लिए प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा डीएलएड तथा शिक्षा स्नातक बीएड सामान्य शिक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.