City Headlines

Home Entertainment मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में बनाई पहचान

मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में बनाई पहचान

बर्थडे स्पेशल 26 नवंबर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था जन्म

by City Headline
jabalpur, model, bollywood, actor, film fair, film

बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र में बतौर मॉडल की थी। उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए थे।
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद अर्जुन को एक के बाद एक कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से उन्हें पहली कमर्शियल सक्सेस मिली। इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका में नजर आए थे। इसी साल अर्जुन ने ऋतुपर्णो घोष की फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा के साथ ‘द लास्ट लियर’ में अभिनय किया। यह फिल्म टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पहली बार प्रदर्शित हुई। साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ में अर्जुन के अभिनय को काफी सराहा गया। इस फिल्म में अर्जुन ने जोसफ मैस्करेन्हास का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड के साथ फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।