City Headlines

Home » हमास हमले के बाद इजराइल ने पहली बार खोला राफा बॉर्डर

हमास हमले के बाद इजराइल ने पहली बार खोला राफा बॉर्डर

गाजा में जरूरी सामान पहुंचना शुरू, इजराइल ने अपने नागरिकों से तत्काल मिस्र-जॉर्डन छोड़ने को कहा

by Rashmi Singh

तेल अवीव। इजराइल-हमास की जंग का आज 15वें दिन में प्रवेश कर गयी है और इसके जल्द ख़त्म होने के असर नज़र नहीं आ रहे हैं। इस बीच हमास के हमले के बाद पहली बार इजराइल ने इजिप्ट से गाजा के बीच की राफा क्रॉसिंग को खोले दिया है , जिससे फिलिस्तीनियों को जरूरी सामान पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, राफा बॉर्डर को पार करके करीब 200 ट्रक 3 हजार टन के सामान के साथ गाजा की सीमा में दाखिल हो चुके हैं। इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि विदेशी नागरिक गाजा छोड़कर इजिप्ट जाएंगे।
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट बैंक में भी हिंसा शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 फिलिस्तीनियों और एक इजराइली की मौत हुई है। इजराइल में रूसी दूत का कहना है कि मॉस्को बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ बातचीत कर रहा है। इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक शहर रामल्ला में एक ऑपरेशन में 14 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं इजराइल ने मिस्र, जॉर्डन और मोरक्को में मौजूद अपने नागरिकों को जल्द से जल्द विदेशी भूमि छोड़ने को कहा है। साथ ही इजराइलियों को इन देशों में न जाने की भी सलाह दी गई है। इजराइल की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने आशंका जताई है कि इन देशों में जंग की वजह से नाराज लोग इजराइलियों को अपना निशाना बना सकते हैं।
दूसरी तरफ, गाजा शहर के अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के आदेश दिए हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल और आस-पास के इलाके में हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं। अस्पताल प्रशासन ने इसे खाली करने से इनकार कर दिया है। यहां इजराइली हमलों में बेघर हुए करीब 12 हजार लोग रह रहे हैं।
हमास ने 2 अमेरिकी नागरिकों को छोड़ा
हमास ने कतर की मध्यस्थता के बाद शुक्रवार रात 2 अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया। ये दोनों मां-बेटी जूडिथ और नताली हैं। जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी बंधक को छोड़ा गया है। हालांकि, 200 लोग अब भी हमास के कब्जे में हैं।हमास ने दोनों महिलाओं को रेड क्रॉस को सौंपा, इसके बाद रेड क्रॉस ने इन्हें इजराइल के हवाले कर दिया। हालांकि, गाजा में बमबारी जारी है।
वहीं, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी के नेतृत्व में जंग रुकवाने के लिए एक सम्मेलन किया जा रहा है, लेकिन काहिरा में हो रहे समिट में हमास और इजराइल का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद से से 105 अरब डॉलर का इमरजेंसी फंड रिलीज करने को कहा है। इनमें से 10.6 अरब डॉलर की मदद इजराइल को दी जाएगी। इसके अलावा 61.4 अरब डॉलर यूक्रेन को हथियार और दूसरे जरूरी सामान खरीदने के लिए दिए जाएंगे।
उधर, इजराइल पर हमास और हिजबुल्लाह के बाद यमन के हूती विद्रोही भी हमले करने लगे हैं। इजराइली सेना ने अब तक गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू नहीं की है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने तेल अवीव में रक्षा समिति की बैठक में गाजा पट्टी में इजराइल के वॉर प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा-हम सबसे पहले हमास की मिलिट्री केपेबिलिटी और सरकार चलाने की क्षमता को खत्म कर देंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो हमास को जड़ से उखाड़ देंगे। इसके बाद गाजा में एक नई सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे।
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जंग 3 चरण में होगी। हम पहले चरण में हैं। इसमें हम हवाई हमलों से हमास के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। जल्द जमीनी हमला करेंगे। पूरी तरह से उनका इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह कर देंगे। दूसरे चरण में सैनिक छोटे-छोटे ऑपरेशन जारी रखते हुए हमास के सीक्रेट एजेंट्स को भी खत्म कर देंगे। इसके बाद तीसरे चरण में गाजा में नई सुरक्षा व्यवस्था बनाएं। इसमें इजरायल का कोई रोल नहीं होगा। अमेरिका और इजराइल की शर्त यह है कि मदद भेजने के पहले यह भी तय किया जाना चाहिए कि यह हमास के कब्जे में नहीं जाएगी।
अमेरिका और इजराइल की शर्त यह है कि मदद भेजने के पहले यह भी तय किया जाना चाहिए कि यह हमास के कब्जे में नहीं जाएगी।
इजराइल ने शमोना शहर भी खाली कराया
इजराइली सरकार ने उत्तरी शहर किरायत शमोना को खाली करा लिया है। यह लेबनान बॉर्डर से काफी करीब है। लेबनान से इजराइल पर लगातार रॉकेट और मिसाइल हमले हो रहे हैं। लिहाजा, नागरिकों को महफूज रखना जरूरी था।
एक इजराइली अफसर ने कहा- करीब दो किलोमीटर में रहने वाले 20 हजार लोगों को यहां से हटा दिया गया है। हिजबुल्लाह यहां हमले कर रहा है। हमारी फौज को जवाबी कार्रवाई करने के लिए यहां कुछ खास लोकेशन्स की भी जरूरत थी।
90 दिन तक बिना वीजा अमेरिका जा सकेंगे इजराइली
बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने जंग के बीच इजराइली नागरिकों को नई सुविधा दी है। 90 दिन तक इजराइली नागरिक बिना वीजा के अमेरिका जा सकेंगे। पहले यह स्कीम 30 नवंबर को शुरू की जाने वाली थी। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक- इस कदम से उन इजराइलियों को काफी राहत मिलेगी जो जंग से परेशान होकर अमेरिका जाना चाहते हैं।
पिछले महीने अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी एंड स्टेट डिपार्टमेंट ने 40 देशों के लोगों के लिए इस तरह के वीजा फ्री ट्रैवल को मंजूरी दी थी। इजराइलियों के लिए 30 नवंबर तारीख तय की गई थी। इस तारीख से ये ऑनलाइन अप्लाय कर सकते थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.