City Headlines

Home International Iran-Israel War: ईरान का दावा- ‘इजरायली एयरस्ट्राइक में लिमिटेड डैमेज’, IDF ने कहा- ‘पलटवार पर चुकानी होगी भारी कीमत’

Iran-Israel War: ईरान का दावा- ‘इजरायली एयरस्ट्राइक में लिमिटेड डैमेज’, IDF ने कहा- ‘पलटवार पर चुकानी होगी भारी कीमत’

by Mansi Rathi

Iran-Israel War: यूके के पीएम स्टारमर ने संयम बरतने को कहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “मैं सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह करता हूं, ईरान को ईरान में इजरायल के हमलों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए.” बता दें कि ईरान ने कहा है कि वो इजरायल के हमले का जवाब देगा. वहीं, अमेरिका ने भी ईरान को जवाबी हमला ना करने की चेतावनी दी है.

Read Also: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 23 सीटों पर टिकट का ऐलान”

इजरायली सेना ने ड्रोन को रोका

इजरायली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को लेबनान से इजरायल में घुसने वाले एक ड्रोन को रोक दिया है. यह घटना इजरायल द्वारा ईरान के अंदर कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद हुई है. सेना ने एक बयान में कहा, “अपर गैलिली क्षेत्र में 08:39 (05:39 GMT) और 08:41 के बीच वायु सेना ने लेबनान से इजरायल में घुसने वाले एक ड्रोन को रोक दिया.