गुवाहाटी । इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार आल राउंड प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और पॉवरप्ले में दिल्ली की टीम ने केवल 36 रनों के कुल स्कोर पर पृथ्वी शॉ (00), मनीष पांडेय (00) और रीले रोसौव (14) के रुप में 3 विकेट खो दिये। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में शॉ और पांडेय को आउट कर दिल्ली को दोहरा झटका दिया, जबकि अश्विन ने छठें ओवर में रोसौव को पवेलियन भेजा।
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ललित यादव और डेविड वार्नर ने संभलकर खेलना शुरु किया और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 तक ले गए। इसी स्कोर पर बोल्ट ने ललित को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। ललित ने 24 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 38 रन बनाए। ललित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (02) और रोवमेन पॉवेल (02) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। अक्षर को युजवेंद्र चहल और पॉवेल को अश्विन ने पवेलियन भेजा। दिल्ली ने 118 के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो दिए। 19वें ओवर में 138 के कुल स्कोर पर चहल ने अभिषेक पोरल को आउट कर राजस्थान को सातवीं सफलता दिलाई। चहल ने इसी ओवर में वार्नर को भी पवेलियन भेज दिया। वार्नर ने 55 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 65 रन बनाए। संदीप शर्मा ने 140 के कुल स्कोर पर एनरिक नॉर्ट्जे (00) को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया। मुकेश कुमार 1 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने खलील अहमद के पहले ही ओवर में 5 चौके जड़कर अपने इरादे जता दिये। दोनों ने पहले विकेट 8.2 ओवर में 98 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मुकेश कुमार ने यशस्वी को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी ने 31 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 60 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले कुलदीप यादव का शिकार बने।
संजू के बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग भी असफल रहे और केवल 7 रन बनाकर रोवमेन पॉवेल का शिकार बने।19वें ओवर में 175 के कुल स्कोर पर मुकेश कुमार ने बटलर को आउट कर दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई। बटलर ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 79 रन बनाए।
इसके बाद सिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 199 रनों तक पहुंचा दिया। हेटमायर 21 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की बदौलत 39 और जुरेल 3 गेंदों में 1 छक्के की बदौलत 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली की ओर से मकेश कुमार ने 2, रोवमेन पॉवेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।