City Headlines

Home CRICKET आईपीएल 2023: मार्क वुड के तूफ़ान के आगे धराशायी दिल्ली कैपिटल्स का किला

आईपीएल 2023: मार्क वुड के तूफ़ान के आगे धराशायी दिल्ली कैपिटल्स का किला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया

by Suyash

लखनऊ। राजधानी के एकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आईपीएल 2023 सीजन का आगाज़ बहुत शानदार ढंग से किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों के अंतर से हराकर विजयी आगाज किया। लखनऊ की इस जीत में शानदार योगदान रहा इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड का। वुड की तूफानी गेंदबाजी के आगे पूरी दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। वुड ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। आईपीएल इतिहास के यह टॉप-10 सबसे अच्छे स्पेल में से एक रहा। इतना ही नहीं वुड ने इस मैच में पांच विकेट लेकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
मार्क वुड ने पांचवें ओवर में गेंदबाजी शुरू की। आते ही पहले ओवर में उन्होंने बैक टू बैक पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्श तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हैट्रिक बॉल उनकी ओवर की दूसरी बाउंसर रही जिसे नो करार दिया। हैट्रिक से वो चूके लेकिन फ्री हिट की गेंद पर भी उन्होंने सरफराज खान को आउट कर दिया पर यह विकेट नहीं काउंट हुआ। इसके बाद भी सरफराज बच नहीं पाए और उन्हीं का शिकार बने। फिर बाद में अक्षर पटेल और चेतन सकारिया को आउट कर उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में ना ही रन दिए और पांच विकेट भी झटक लिए।
पिछले सीजन में ही डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्क वुड 5 विकेट एक पारी में लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा डिमिट्री मास्करहानेस के बाद वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने। लखनऊ के लिए यह आईपीएल का बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा तो दिल्ली के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिर रहा। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल के टॉप 10 बेस्ट बॉलिंग स्पेल में भी एंट्री कर ली है।
मार्क वुड की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने 50 रनों से दिल्ली के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे। काइल मायर्स ने 38 गेंदों पर 73 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं अंत में निकोलस पूरन 21 गेंद 36 रन, आयुष बडोनी 7 गेंद 18 रन ने स्कोर 190 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत के बिना डेविड वॉर्नर की अगुआई में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बल्लेबाजों ने यहां खासा निराश किया। अब उम्मीद है कि 4 तारीख को अपने घर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह टीम वापसी करेगी।