City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022 RCB vs CSK Live Streaming: चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगी रोचक टक्कर! जानिए कहां, कैसे, कब देख सकते हैं मैच

IPL 2022 RCB vs CSK Live Streaming: चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगी रोचक टक्कर! जानिए कहां, कैसे, कब देख सकते हैं मैच

by

आईपीएल 2022 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसे होना वाला है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि अंक तालिका की रेस में बने रहने के लिए उन्हें यहां जीत हासिल करनी होगी. चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम को पिछले मैच मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल हुई थी. वहीं दूसरी ओर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है जिससे अंक तालिका में उसके हालात काफी खराब हो गए हैं.

आरसीबी की बल्लेबाजी में भी गहराई की कमी नहीं है लेकिन एक टीम के रूप में वह चल नहीं पाये हैं. कोहली खराब फॉर्म में है जबकि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक छह मैचों में 124 रन ही बना सके हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसी, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ही रन बना पाये हैं लेकिन उन पर दबाव बढता जा रहा है. आरसीबी के पास डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल हैं जो 12 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 13 विकेट लिये हैं. मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज उनके पास है.

चेन्नई की बल्लेबाजी में हुआ सुधार

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिये इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी और मुकेश चौधरी के चार विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दो विकेट पर 202 रन बनाये. गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए लेकिन 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे. जवाब में सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी.

कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 का मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 का मैच मंगलवार चार मई को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औरचेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली पारी 07:30 बजे शुरू होगी.

कहां देख सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल-2022 होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

कहां देख सकते हैं पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्तान रॉयल्स के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स tv9hindi.com पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment