City Headlines

Home Uncategorized IPL 2022: उमरान मलिक के सामने कांपेंगे अंग्रेजों के पांव, इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगा मौका!

IPL 2022: उमरान मलिक के सामने कांपेंगे अंग्रेजों के पांव, इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगा मौका!

by

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेंज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों आईपीएल में छाए हुए हैं. उनकी रफ्तार के चर्चे पूरी दुनिया में है. उनके तूफान का सामना करना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है. जम्मू के इस युवा स्टार ने फैंस के साथ-साथ दिग्गजों को भी अपना मुरीद कर लिया है. ट्विटर पर उमरान की तारीफ करने वालों की कमी नहीं है. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस स्टार गेंदबाज को भारत का भविष्य बताया है. उन्होंने इस युवा गेंदबाज की पैरवी करते हुए कहा है कि इस गेंदबाज को भारत की टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए.

भारतीय टीम को इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम टी20 और वनडे मैचों के अलावा टेस्ट मैच भी खेलेगी. यह टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई सीरीज का हिस्सा होगा. कोरोना के कारण सीरीज का आखिरी मैच रद्द कर दिया गया था. गावस्कर का मानना है कि यह टेस्ट उमरान मलिक के लिए टीम इंडिया में खेलना का अच्छा मौका है.

उमरान मलिक को इंग्लैंड दौरे पर देखना चाहते हैं गावस्कर

उमरान मलिक की गेंदे इस सीजन में आग उगल रही है. उनकी तेज गति ने उन्हें गुजरात टाइटंस के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन (153.9 किमी प्रति घंटे) के बाद दूसरा सबसे तेज पेसर (153.3 किमी प्रति घंटे) बनने में मदद की है. गावस्कर चाहते हैं कि उमरान को भले ही प्लेइंग इलेवन में मौका न मिले लेकिन बीसीसीआई को उन्हें टीम के साथ इंग्लैंड भेजना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनके पास शमी, बुमराह, सिराज और उमेश जैसे गेंदबाज है. लेकिन इस ग्रुप के साथ इंग्लैंड जाना, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना अलग अनुभव है. देखते हैं उनके साथ क्या होगा. उनको एक टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज़ के लिए इंग्लैंड भेजना चाहिए. गावस्कर ने उमरान की तारीफ करते हुए कहा, एक्यूरेसी देखिए. स्पीड तो है ही, लेकिन जब आप इस स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो गेंदे कई बार सटीक नहीं होती हैं. आप गेंद को इधर-उधर फेंकते हैं. लेकिन वो हर समय एक ही जगह पर होतीं हैं. स्टंप्स पर.

जाफर ने भी ट्वीट करके की उमरान की तारीफ

गावस्कर के अलावा वसीम जाफर ने ट्वीट करके इस युवा स्टार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में उमरान मलिक के उत्थान की कहानी जारी है. अभी तक वह तब गेंदबाजी करने आते थे जब विपक्षी टीम दबाव में होती थी, मगर इस बार वह गुजरात के सामने तब गेंदबाजी करने आए जब टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया था और इस खिलाड़ी ने उनके तीन विकेट हासिल किए”

Leave a Comment