City Headlines

Home CRICKET बांग्लादेश : शाकिब अल हसन जीते चुनाव, शेख हसीना की आवामी लीग से मिला था टिकट, मंत्री भी बनने की सम्भावना

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन जीते चुनाव, शेख हसीना की आवामी लीग से मिला था टिकट, मंत्री भी बनने की सम्भावना

by Suyash

ढाका। बांग्लादेश के मशहूर क्रिकेट आल राउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी राजनितिक इनिंग जीत के साथ शुरू की है। मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार शाकिब अल हसन ने 185,388 वोट हासिल कर चुनावी दौड़ जीत ली है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी काजी रेजाउल हुसैन को 45,993 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र में सीटों की कुल संख्या 152 है।
बांग्लादेश में 12वें राष्ट्रीय चुनाव में मतदान रविवार को काफी हद तक शांतिपूर्ण माहौल के बीच समाप्त हो गया। 42,024 मतदान केंद्रों के 261,912 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम 4 बजे तक जारी रहा, जिसमें 299 संसदीय सीटों पर चुनाव हुए हैं। वहीं, ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं, कि शाकिब अल हसन को शेख हसीना सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है। शाकिब ने हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था, हालांकि बांग्लादेश के लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा था।
शाकिब अल हसन, बांग्लादेश क्रिकेट सर्किट से राजनीति में आने वाले पहले व्यक्ति नहीं होंगे। पिछले चुनाव में पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा नरैल से सांसद बने थे, जबकि उनसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने 2009 में सांसद का पद संभाला था। भारत के PM नरेंद्र मोदी से कितनी कम है बांग्लादेश की PM शेख हसीना की सैलरी? जानें डिटेल स्टोरी में सबकुछ वनडे विश्व कप 2023 में, शाकिब कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उनके नेतृत्व वाली टीम आठवें नंबर पर रही थी और सिर्फ दो मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी थी। हालांकि, आठवें नंबर पर रहने की वजह से बांग्लादेश की टीम साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे प्रवेश कर चुकी है। बांग्ला टाइगर्स ने टूर्नामेंट में अपने नौ मैचों में केवल अफगानिस्तान और श्रीलंका को ही हराया था।