City Headlines

Home » बांग्लादेश में हुआ अंतरिम सरकार का गठन, जज, पत्रकार, हिंदू अर्थशास्त्री से लेकर सेना के लोग मिलकर चलाएंगे सरकार

बांग्लादेश में हुआ अंतरिम सरकार का गठन, जज, पत्रकार, हिंदू अर्थशास्त्री से लेकर सेना के लोग मिलकर चलाएंगे सरकार

बांग्लादेश में हुआ अंतरिम सरकार का गठन जिसमे पत्रकार से लेकर कई हस्तिया शामिल हैं, अब सरकार ये 10 सदस्यीय लोग चलाएंगे

by karishma ganguly

Bangladesh Army Rule : बांग्लादेश में सेना के द्वारा अंतरिम सरकार का गठन किया गया है जिसमे 10 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, इस 10 सदस्यीय लोगो में पत्रकार से लेकर कई नामचीन लोग शामिल किये गये है, ये 10 सदस्यीय लोग मिलकर सरकार चलाएंगे। बता दे कि इनमें एक हिंदू समुदाय के प्रत‍िन‍िध‍ि भी शामिल हुए है, अब बांग्लादेश की नई सरकार का नेतृत्व डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरुल करेंगे। रिटायर्ड जस्‍ट‍िस मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया, सेना से रिटायर्ड जनरल इकबाल करीम, रिटायर्ड मेजर जनरल सैयद इफ्तिखार उद्दीन, डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य, मतिउर रहमान चौधरी, ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन, डॉ. हुसैन जिल्लुर रहमान और जस्‍ट‍िस एम ए मतिन ये मिलकर नयी सरकार चलाएंगे।

Read Also-हसीना की ओर भारत में घुसने से पहले अगर उठती नजर तो पल भर में दुश्मन हो जाता खाक, राफेल तैनात थे

बता दे कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और वह अब ढाका छोड़कर भारत आ गयी है। इन सब के चलते एक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि जमात ए इस्‍लामी ने धमकी दी है कि,” जो भी देश शेख हसीना को शरण देगा, उसका दूतावास घेर लें, कर्मचार‍ियों को बाहर न निकलने दें।” इस स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।”

हिंदू अर्थशास्त्री से लेकर पत्रकार हुए शामिल

दरअसल, डॉ. देबप्रिय भट्टाचार्य एक अर्थशास्त्री हैं और वह हिंदू परिवार से आते है। वह शेख हसीना की सरकार के दौरान आर्थिक नीतियों के सलाहकार भी रहे हैं। उनके पिता जी वकील थे और मां बांग्लादेश की सांसद रही हैं, वह यूएन में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। दूसरी ओर डॉ. सलीमुल्लाह खान एक बांग्लादेशी लेखक और शिक्षाविद हैं। वह बंगाली मुस्लिम परिवार के रहने वाले है और ढाका विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की है। वही,डॉ. आसिफ नज़रुल एक बांग्लादेशी लेखक और पत्रकार हैं। वह राजनीत‍ि से सम्बंधित लेख लिखते रहे हैं।इस नई सरकार के अंतर्गत सेना से रिटायर्ड 5 अध‍िकार‍ियों को भी शामिल क‍िया गया है।

‘देश में नहीं लगाया जायेगा आपातकाल’

वहीं, देश में इस समय तनाव पूर्ण स्थिति और हिंसक प्रदर्शन के चलते हुए सेना ने बड़ा बयान दिया कि,” अभी देश में कोई आपातकाल नहीं लगाया जाएगा….. चुनावों पर चर्चा करना भी अभी जल्दबाजी होगी, फिलहाल सेना अस्थायी रूप से सरकार चलाएगी… स्थिति कंट्रोल में आने के बाद फिर फैसला लिया जाएगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.