City Headlines

Home national भाजपा ममता के भतीजे के खिलाफ पुलिस के पास पहुंची, भड़काऊ बयानबाजी को लेकर अभिषेक पर आरोप लगाया

भाजपा ममता के भतीजे के खिलाफ पुलिस के पास पहुंची, भड़काऊ बयानबाजी को लेकर अभिषेक पर आरोप लगाया

by City Headline
Inflammatory, Rhetoric, Kolkata, Bengal, BJP, TMC, Abhishek Banerjee, Police complaint

कोलकाता। एक दिन पहले शहीद दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की ओर से दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस में भाजपा की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी अभिषेक बनर्जी की इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

भाजपा की मीडिया टीम के सदस्य राजश्री लाहिरी ने शनिवार को यह शिकायत दर्ज कराई है। सरोवर थाने को भेजे अपने ईमेल में उन्होंने दावा किया है कि अभिषेक बनर्जी ने संबोधन के दौरान आगामी पांच अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच राज्यभर के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने की घोषणा की है। वह अपनी पार्टी में ऊंचे ओहदे पर हैं और उनका आदेश पार्टी का कार्यकर्ता हर हाल में मानेगा। उन्होंने ऐसा करके राज्यभर में हिंसा भड़काने की कोशिश की है।

लाहिरी के मुताबिक संविधान में हर व्यक्ति को बिना रोक-टोक पूरे देश में कहीं भी घूमने की आजादी है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का घेराव एक तरह से उन्हें बंधक बनाने व हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश है। यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है, इसलिए अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।