City Headlines

Home Accident एमपी: पूर्व मंत्री के बेटे को नदी के बीच गाड़ी में पार्टी करना पड़ा भारी, दोस्त सहित पानी में बहा

एमपी: पूर्व मंत्री के बेटे को नदी के बीच गाड़ी में पार्टी करना पड़ा भारी, दोस्त सहित पानी में बहा

घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे और उसके दोस्त को बचाया

by City Headline
Indore, MP, Former Minister, Ranjana Baghel, Son, Yashvardhan, Tejas, Friend, River, Water Car, Party, Rescue Team

इंदौर। पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन शुक्रवार शाम अपने दोस्त तेजस के साथ नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ जाने से दोनों गाड़ी सहित बह गए। यश कई घंटों तक पेड़ के सहारे फंसा रहा। फिर उसका हाथ छूटा और पानी में बह गया। दोनों की तलाश में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खुड़ैल के पास स्थित रतबी फार्म हाउस गया था। इस दौरान वह नदी के बीच अपनी थार गाड़ी को खड़ी कर दोस्त तेजस के साथ पार्टी कर रहा था। तेज बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव बढ़ गया और उनकी थार गाड़ी बह गई। दोनों दोस्त करीब आधा किमी तक बह गए। तभी यश ने एक पेड़ की डाल को पकड़ लिया लेकिन उसका हाथ छूटा और वह फिर बहने लगा।
ग्रामीणों की सहायता से किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात 12.30 बजे तक ग्रामीणों ने यश के दोस्त ओजस को सुरक्षित निकाल लिया। इधर यश की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और देर रात उसे भी निकाल लिया गया। पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंच गई थीं। उनका कहना था कि बच्चे पार्टी करने के लिए गए थे। इसी बीच नदी में पानी बढ़ने से गाड़ी बह गई।