नई दिल्ली/मंगलुरु । भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने मंगलुरु से नई दिल्ली के लिए दैनिक उड़ान सेवा शुरू कर दी । इंडिगो की मंगलुरु से नई दिल्ली की इस पहली फ्लाइट में 147 यात्रियों ने सफर किया।
इंडिगो ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि दिल्ली-मंगलुरु मार्ग पर उसकी उड़ान शुरू हो गई है। मंगलुरु से नई दिल्ली की इस पहली उड़ान में 147 यात्रियों ने सफर किया। इंडिगो की यह उड़ान प्रतिदिन नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। वहीं, मंगलुरु से नई दिल्ली के यह फ्लाइट शाम छह बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी।
एयरलाइन ने कहा कि मंगलुरु से कोलकाता की उसकी उड़ान हवाईअड्डे पर जारी मरम्मत कार्यों की वजह से सिर्फ रविवार को ही संचालित होगी। गौरतलब है कि इंडिगो को वैश्विक स्तर पर टॉप-20 समय पाबंद एयरलाइन में शामिल किया गया है। विमानन क्षेत्र की कंपनी ओएजी की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर समय की पाबंदी के लिहाज से 2022 में इंडिगो 15वें स्थान पर है, जबकि एयरलाइन को 2019 में 54वां स्थान मिला था।