City Headlines

Home CRICKET भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

by Suyash

ढाका । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश टीम को सात विकेट से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों की मदद से 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी-20 मुकाबला 11 जुलाई को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
बांग्लादेश से मिले 115 रन को छोटे लक्ष्य का पाछी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सालामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा खाता खोले बिना पहले ही ओवर में एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। शेफाली के बाद बल्लेबाजी के लिए आईं जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं। वह 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर डाली। मंधाना 34 गेंदों में पांच चौके की मदद से 38 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। अंत में कप्तान हरमनप्रीत ने यस्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। हरमनप्रीत 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि यस्तिका नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।
बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 2 विकेट और मारूफा अख्तर ने एक विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाए। टीम की ओर से शोर्ना अख्तर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। शोर्ना के अलावा शोभना मोस्तरी ने 23 रन, शाथी रानी ने 22 रन, शमीमा सुल्ताना ने 17 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मानी और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला।