City Headlines

Home » भारतीय अंडर-20 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम : सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित

भारतीय अंडर-20 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम : सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित

by City Headline
Indian Under-20 Women's National Football Team, SAIF Under-20 Women's Championship, Team, Dhaka, Bangladesh

चेन्नई। भारत की अंडर-20 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो अगले महीने सैफ अंडर-20 महिला टीम चैंपियनशिप के लिए ढाका, बांग्लादेश जाएगी।
भारतीय अंडर-20 टीम ने 6 जनवरी को चेन्नई में अपना प्रशिक्षण शिविर शुरू किया, और तब से आगामी सैफ अंडर-20 महिला चैम्पियनशिप और एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी कर रही है।
एआईएफएफ की वेबसाइट के अनुसार, रॉकी ने कहा, “कैंप में हमारे पास 33 में से 23 खिलाड़ियों को चुनना निश्चित रूप से बहुत मुश्किल था। कुछ खिलाड़ी जो टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, वे सीनियर टीम के साथ प्रशिक्षण के लिए चेन्नई में कैंप में ही रहेंगे। एक बार जब हम वापस आ जाएंगे, तो ये लड़कियां एक बार फिर हमारे साथ जुड़ेंगी। हम तैयार हैं, हमारा ध्यान केंद्रित है और हम सैफ चैंपियनशिप के लिए उत्सुक हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने मुश्किल पक्षों के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेले, और भले ही परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन मैं कह सकती हूं कि हम सभी सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं। चेन्नई का मौसम लगभग बांग्लादेश जैसा ही है, और मेरा मानना है कि लड़कियों ने खुद को बहुत अच्छी तरह से ढाल लिया है। मुझे यकीन है कि लड़कियां अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।”
मुख्य कोच ने कहा, “हमने जिन 23 लड़कियों को चुना है, मुझे यकीन है कि इस समय हमारे पास भारत में सबसे अच्छी लड़कियां हैं।”
भारत की 23 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: मोनालिसा देवी, अंशिका, अंजलि।
डिफेंडर: शिल्की देवी, अस्तम उरांव, काजल, शुभांगी सिंह, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, ग्लेडिस।
मिडफील्डर: मार्टिना थोकचोम, काजोल डिसूजा, बबीना देवी, नीतू लिंडा, तानिया कांटी, शैलजा।
फॉरवर्ड : लिंडा कॉम, अपर्णा नार्जरी, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी, नेहा, सोनाली सोरेन और अनीता कुमारी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.