City Headlines

Home » भारतीय रेल ने माल ढुलाई में बनाया कीर्तिमान 

भारतीय रेल ने माल ढुलाई में बनाया कीर्तिमान 

by City Headline
Punjab, Farmers, Laborers, Organization, Rail Roko Movement, Train, Route, Chandigarh, Jathabandhis

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में रेल मंत्रालय भी अपने केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव की कुशल कार्यक्रम के माध्यम से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
भारतीय रेल ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 1243.46 मिलियन टन का माल ढुलाई किया। जिसमें पूर्व मध्य रेल द्वारा 147.32 मिलियन टन का माल ढुलाई का योगदान दिया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के जनवरी माह तक 1243.46 मीलियन टन माल का लदान किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
इससे भारतीय रेल को जनवरी माह तक 135387 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। यह आय पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के जनवरी माह तक 147.32 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई।
यह ढुलाई पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.84 प्रतिशत अधिक है। माल लदान से मध्य रेल को 18 हजार 522 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले वर्ष के जनवरी माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 17.53 प्रतिशत अधिक है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.