City Headlines

Home CRICKET विराट कोहली ने सिक्स मारकर जिताया , 48वीं सेंचुरी बनाई

विराट कोहली ने सिक्स मारकर जिताया , 48वीं सेंचुरी बनाई

बांग्लादेश को सात विकेट से आसानी से हराकर भारत ने लगातार चौथी जीत दर्ज की

by Suyash

पुणे। विराट कोहली के तूफानी शतक, शुभमन गिल के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने विश्व कप में बांग्लादेश को आसानी से सात विकेट से हरा दिया। भारत ने 42 वेंओवर में 261 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। एक दिवसीय मैच में कोहली का यह 48 वां शतक है। शतक लगाने में वह सचिन से वह एक शतक पीछे हैं। कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 बनाये। इसमें 6 चौक्के और चार छक्के शामिल है। राहुल 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन 88 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हसन महमूद की गेंद पर तौहिद हृदॉय ने उनका कैच पकड़ा। शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विश्व कप में अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। संयमित रहने के साथ ही गिल ने खराब गेंदों में बड़े शॉट भी लगा रहे थे । 132 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए । मेहदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका शानदार कैच पकड़ा। गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अब विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये । वह भी अच्छा खेल रहे थे। लेकिन 178 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें महमुदुल्लाह के हाथों कैच कराया। इस बीच विराट कोहली ने विराट कोहली ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया यह वनडे क्रिकेट में उनका 69वां अर्धशतक है।श्रेयस अय्यर की जगह बैटिंग करने आये लोकेश राहुल ने कोहली का बढ़िया साथ निभाते हुए संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
इसके पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में क्या हुआ?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से यह मैच नहीं खेले। उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे नजमुल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजीद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में 63 रन जोड़े। बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन के स्कोर पर गिरा। तंजिद 43 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इसके बाद कप्तान नजमुल आठ रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। महेदी हसन को तीन रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। इसके बाद लिटन दास भी 66 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
93 रन पर पहला विकेट खोने वाले बांग्लादेश का स्कोर 137/4 हो गया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 16 रन के स्कोर पर तौहिद को आउट किया। रहीम भी 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अंत में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में बुमराह ने महमुदुल्लाह का अर्धशतक नहीं होने दिया और उन्हें शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। शोरिफुल ने आखिरी गेंद में छक्का लगाकर बांग्लादेश का स्कोर 256 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
हार्दिक पांड्या इस मैच में तीन गेंद करने के बाद ही चोटिल हो गए। गेंद करने के बाद फील्डिगं के प्रयास में उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस वजह से वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए। विराट कोहली ने उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें की।