City Headlines

Home CRICKET राहुल और जडेजा की शानदार बैटिंग से वानखेड़े पर 11 साल बाद भारत वनडे जीता

राहुल और जडेजा की शानदार बैटिंग से वानखेड़े पर 11 साल बाद भारत वनडे जीता

भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी

by Suyash

मुंबई। केएल राहुल (75)और रवींद्र जडेजा (45)के बीच छठे विकेट की शानदार शतकीय पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा कर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने ग्यारह साल बाद जीत दर्ज़ की है।
केएल राहुल ने नाबाद 75 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रन जोड़े। भारतीय पारी में इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 25 रन और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली। पंड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। ओपनर मिशेल मार्श ने सर्वाधिक ताबड़तोड़ 88 रन बनाए। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन बनाए तो इंग्लिस ने भी 26 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन तीन विकेट लिए. जडेजा को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिए।
वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो उसके भी शुरुआती तीन विकेट महज 16 रन पर आउट हो गए। इसके बाद चौथा विकेट 39 रन पर और आधी भारतीय टीम 83 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने दोनों छोर संभाल लिया और अंत तक आउट हुए बग़ैर भारत को जीत दिलाई। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अपनी नंबर-1 की स्थिति को बरकरार रखा है।
वानखेड़े में 11 साल बाद मिली जीत
यह वानखेड़े स्टेडियम में अक्टूबर 2011 के बाद भारत की पहली जीत है। अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड पर मिली छह विकेट की जीत के बाद से भारत यहां दक्षिण अफ़्रीका से 2015 में 214 रनों से हारा। न्यूज़ीलैंड से 2017 में 6 विकेट से हारा और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2020 में 10 विकेट से हार चुका है।
दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच विशाखापत्तनम (19 मार्च) और सिरीज़ का आखिरी वनडे चेन्नई (22 मार्च) में खेला जाएगा।