City Headlines

Home » गैलेंट समूह के निदेशकों से काला धन के निवेश पर पूछताछ करेगी आयकर विभाग की टीम

गैलेंट समूह के निदेशकों से काला धन के निवेश पर पूछताछ करेगी आयकर विभाग की टीम

by Rashmi Singh

लखनऊ । इनकम टैक्स की टीम सरिया निर्माण का कारोबार करने वाले गैलेंट समूह के निदेशकों और अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी। आयकर विभाग ने पिछले दिनों गैलेंट समूह के अनेक ठिकानों पर छापा मारा था। सूत्रों की माने तो सोमवार से आयकर टीमें काली कमाई का निवेश करने वालों से पूछताछ शुरू कर सकती हैं।
पांच दिन पूर्व आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर समेत राज्य के कई बड़े शहरों में गैलेंट समूह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। लखनऊ में शालीमार गैलेंट के फ्लैट नंबर 502 में ग्रुप के शोभित अग्रवाल के यहां भी छापा पड़ा था। रविवार तक की गई कार्रवाई में अब तक समूह द्वारा लगभग 650 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के कार्यालयों, आवासों एवं कारखानों पर की गई कार्रवाई में उप निदेशक स्तर के 15 अधिकारियों सहित सभी विभागीय अधिकारी शामिल थे। कम्पनी ने लाभ के अनुसार आयकर जमा नहीं किया है। हालांकि इसके बारे में विभाग के किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है। आयकर की छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज, समूह के सफेदपोश और कई बड़े उद्योगपतियों के नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में टीम समूह के संचालकों से पूछताछ कर सकती हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.