City Headlines

Home Crime कनार्टक: 94 करोड़ की नकदी और आठ करोड़ की ज्वैलरी आयकर विभाग की छापेमारी में जब्त

कनार्टक: 94 करोड़ की नकदी और आठ करोड़ की ज्वैलरी आयकर विभाग की छापेमारी में जब्त

by City Headline
Income Tax Department, Karnataka, Government Contractor, Real Estate, Business, Raids, Cash, Gold, Diamonds

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर्नाटक एवं अन्य राज्यों में सरकारी ठेकेदारों और ‘रियल स्टेट’ करोबारियों के खिलाफ छापेमारी में 94 करोड़ रुपये की नकदी, आठ करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे की ज्वैलरी तथा 30 विदेशी एवं महंगी घड़ियां जब्त की हैं।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। आयकर विभाग के अनुसार ये छापेमारी 12 अक्टूबर को बेंगलुरु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों तथा राजधानी दिल्ली सहित 55 ठिकानों पर की गई। मंत्रालय ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के हवाले से बताया कि इस छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 94 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी तथा आठ करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।

सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान एक निजी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति के परिसर से विदेश निर्मित 30 महंगी घड़ियां भी बरामद की हैं। हालांकि उसका घड़ियों के कारोबार से कोई ताल्लुक नहीं है।