City Headlines

Home International फिर टूट सकता है पाकिस्तान! इमरान खान की चेतावनी- तबाही की तरफ बढ़ रहा देश

फिर टूट सकता है पाकिस्तान! इमरान खान की चेतावनी- तबाही की तरफ बढ़ रहा देश

इमरान ने वीडियो जारी कर कहा - बांग्लादेश जैसे एक और विभाजन की कगार पर खड़ा है पाकिस्तान

by Suyash

लाहौर । पाकिस्तान की मौजूदा शाहबाज़ शरीफ हुकूमत और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से शुरू हुआ घमासान थमता नज़र नहींआ रहा है। अब इमरान ने एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि पाकिस्तान एक बार फिर बांग्लादेश जैसे एक और विभाजन की ओर बढ़ रहा है। इमरान खान ने कहा कि ‘मुझे डरावने सपने आ रहे हैं कि देश तबाही की तरफ बढ़ रहा है। मैं सत्ता में बैठी ताकतों से अपील करता हूं कि चुनाव हो जाने दें और देश को बचाएं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को इमरान खान के घर में आंतकी छिपे होने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही पुलिस ने इमरान के लाहौर स्थित घर को घेर लिया। इसके बाद एक वीडियो संदेश जारी कर इमरान ने कहा है कि पाकिस्तान, तबाही की तरफ बढ़ रहा है और पूर्वी पाकिस्तान (मौजूदा बांग्लादेश) जैसी स्थितियां फिर पैदा हो सकती हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान की सत्ताधारी गठबंधन पर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।
वीडियो में इमरान ने कहा कि उन्हें डरावने सपने आ रहे हैं और देश तबाही की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने सत्ता में बैठी ताकतों से अपील की कि चुनाव हो जाने दें और देश को बचाएं। इस पूरे हंगामे और राजनीतिक अस्थिरता का एक ही उपाय है कि चुनाव कराए जाएं। इमरान ने कहा कि पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) नेता और लंदन में रह रहे नवाज शरीफ को संविधान के अपमान, सरकारी संस्थानों के तबाह होने और पाकिस्तानी सेना की बदनामी से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं और लूटी गई दौलत को बचाने में जुटे हैं।