City Headlines

Home International पाकिस्तान: बुशरा बीबी ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, जेल में इमरान खान की जान को खतरा

पाकिस्तान: बुशरा बीबी ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, जेल में इमरान खान की जान को खतरा

by Suyash

इस्लामाबाद । इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। उनके अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में जान का खतरा है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया भर से मिले उपहारों को अवैध तरीके से बेचने से जुड़े तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं। इमरान खान को पांच साल के लिए राजनीति से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने बीती 22 अगस्त को अटक जेल में इमरान खान से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सरकार को पत्र लिख कर जेल में इमरान खान की जान को खतरा बताया था। इसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर बुशरा बीबी ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर आरोप लगाया है कि उनके पति को जेल में गंभीर खतरा है।
हलफनामे में बुशरा बीबी के हवाले से लिखा गया है कि जब वह अटक जेल में इमरान खान से मिलने पहुंचीं तो उन्हें बेवजह इंतजार कराया गया और काफी मुश्किलों के बाद मिलने की अनुमति दी गई। हलफनामे में इमरान खान के हवाले से बताया गया है कि वह पाकिस्तान में संविधान और कानून के शासन की लड़ाई के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। हलफनामे के अनुसार, जेल में इमरान खान की सेहत में गिरावट आई है और इससे उनके जीवन को गंभीर खतरा हो सकता है। जेल में रहने के दौरान इमरान खान का वजन काफी कम हो गया है। हलफनामे के अनुसार, 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति की सेहत में इस तरह की गिरावट गंभीर खतरा हो सकती है। हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट से इमरान के बिगड़ते स्वास्थ्य और उनके जीवन के खतरे पर ध्यान देने की अपील की गई है।