City Headlines

Home » अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा

अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा

by City Headline
illegal, cross border, charged, indian, citizens, bsf, caught

दक्षिण दिनाजपुर। जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में रायगंज सेक्टर के तहत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट हिली के सीमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों घुसपैठ करने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम मिंटू सरकार (35) और मानव सरकार (52) है। दोनों जिले के हिली थाना अंतर्गत घसूरिया गांव का निवासी है। गुरुवार को बीएसएफ की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, मिंटू और मानव को उस समय पकड़ा गया जब वे प्रतिबंधित 43 बोतल कफ सिरप के साथ अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों व जब्त सामानों के साथ हिली थाने को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के अलावा 19 से 20 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए चार मवेशी, 43 बोतल कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत ९९ हजार 118 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.