City Headlines

Home » हसीना की ओर भारत में घुसने से पहले अगर उठती नजर तो पल भर में दुश्मन हो जाता खाक, राफेल तैनात थे

हसीना की ओर भारत में घुसने से पहले अगर उठती नजर तो पल भर में दुश्मन हो जाता खाक, राफेल तैनात थे

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसा के बीच, शेख हसीना ने इस्तीफा देकर भारत आ गईं। उनकी सुरक्षा के लिए भारतीय एयरफोर्स ने दो राफेल विमान तैनात किए थे।

by karishma ganguly

Sheikh Hasina In India: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए हैं। भारत लगातार पड़ोसी देश की स्थिति पर नजर रखे हुए था। गुरुवार को जब शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ा, तो भारत ने उनकी सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए।

Read Also-पंजाबी इंडस्ट्री की इस बच्ची का स्टारडम – लेटेस्ट गाने को मिले 100 मिलियन व्यूज

शेख हसीना भारतीय एयरफोर्स के जेट से भारत की ओर रवाना हुईं। दोपहर करीब 3 बजे भारतीय एयरफोर्स के रडार ने बांग्लादेश से भारतीय सीमा की ओर एक विमान देखा। खबरों के मुताबिक, एयर डिफेंस पर्सनल को पता था कि इस जेट में उच्च सुरक्षा वाले यात्री हैं। इसलिए, पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन से दो राफेल जेट्स ने उनकी सुरक्षा के लिए उड़ान भरी।

हर समय थी वायुसेना और थल सेना चीफ की नजर

हसीना का विमान निर्धारित हवाई मार्ग पर चलता रहा। इस दौरान, राफेल जेट्स, भारतीय सुरक्षा अधिकारी, और जमीनी एजेंसियां पूरी गतिविधि पर नजर बनाए हुए थीं। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए थे। जनरल द्विवेदी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की।

हसीना का विमान शाम 5.45 बजे हिंडन एयरबेस पर उतरा, जहां एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। दोनों के बीच एक घंटे तक बैठक हुई, जिसमें बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके बाद, डोभाल ने पूरी जानकारी पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी को दी।

हिंसा के चलते शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हिंसा में अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सोमवार को शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.