City Headlines

Home education ICAI CA फाउंडेशन, इंटर 2025 के जनवरी सेशन का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, यहां जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

ICAI CA फाउंडेशन, इंटर 2025 के जनवरी सेशन का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, यहां जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

ICAI CA फाउंडेशन, इंटर 2025 के जनवरी सेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, उम्मीदवार यहां एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

by Kajal Tiwari

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट 2025 जनवरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट 2025 जनवरी पंजीकरण की अंतिम तारीख 23 नवंबर है। हालांकि, उम्मीदवार 26 नवंबर तक 600 रुपये की विलंब शुल्क के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। CA फाउंडेशन 2025 परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी हैं। उम्मीदवार परीक्षा से 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। ICAI CA फाउंडेशन, इंटर 2025 जनवरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की सही तारीख नियत समय पर बताई जाएगी।

कब खुलेंगे करेक्शन विंडो?

ICAI CA फाउंडेशन, इंटरमीडियएट 2025 के लिए करेक्शन विंडो 27 नवंबर को खुलेंगे, जो 29 नवंबर तक रहेंगे।

सीए फाउंडेशन का एग्जाम शेड्यूल