City Headlines

Home Entertainment “मुझे इस इंडस्ट्री में हमेशा स्ट्रगल करना होगा, क्योंकि मैं एक स्टार किड नहीं हूँ …नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिली फिल्मे, छलका एक्ट्रेस का दर्द

“मुझे इस इंडस्ट्री में हमेशा स्ट्रगल करना होगा, क्योंकि मैं एक स्टार किड नहीं हूँ …नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिली फिल्मे, छलका एक्ट्रेस का दर्द

"कसम से" सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में फेमस हुई प्राची देसाई को बॉलीवुड से कई ऑफर मिले जिसके बाद उन्होंने फिल्म "रॉक ऑन' से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था।

by karishma ganguly

प्राची देसाई ने 2006 में आयी अपने पहले टीवी शो ‘कसम से’ में बानी दीक्षित का किरदार निभाकर बहुत धमाल मचाया था, और उन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया था। प्राची उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने पहले टेलीविजन का सफर तय किया और फिर बॉलीवुड में एंट्री ली। जब प्राची 17 साल की थी तब से ही उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग का सफर शुरू किया था और दर्शकों के दिलों में राज किया।अपने करियर के समय, एक्ट्रेस अपनी कॉलेज की पढ़ाई को पूरी नहीं कर पायी, क्योंकि शूटिंग के बीच पढ़ाई के लिए समय निकालना मुश्किल था।

Read Also-यूपी में सीएम योगी के ‘NAMEPLATE’ वाले फैसले पर हंगामा, NDA के किस दल का मिला साथ और किसने किया विरोध?

प्राची देसाई ने इंडस्ट्री में खूब नाम तो कमाया लेकिन एक इंटरव्यू में प्राची ने नेपोटिज्म को लेकर कई बातें बतायी। उन्होंने कहा था कि,” मुझे इस इंडस्ट्री में हमेशा स्ट्रगल करना होगा, क्योंकि मैं एक स्टार किड नहीं हूँ।”

प्राची ने कहा था कि,”इंडस्ट्री में स्टार किड्स आराम से फिट हो जाते हैं, जबकि स्टार किड्स के मुकाबले बाहरी लोगों को हमेशा स्ट्रगल करना पड़ता है। इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को ज्यादा मौके भी नहीं दिए जाते है लेकिन स्टार किड्स को थाली में भर-भरकर फिल्में ऑफर की जाती है।”