City Headlines

Home » ‘मैं मिलिट्री स्कूल का छात्र, मैं आर्मी का कैप्टन’; संसद में क्यों भिड़ गए अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर?

‘मैं मिलिट्री स्कूल का छात्र, मैं आर्मी का कैप्टन’; संसद में क्यों भिड़ गए अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर?

अग्निवीर पर संसद में भिड़े अखिलेश और अनुराग ठाकुर, सपा प्रमुख बोले- मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं तो BJP सांसद का जवाब- मैं आर्मी में कैप्टन

by Mansi Rathi

अग्निवीर योजना को लेकर संसद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच भिड़ंत हो गई. सपा प्रमुख ने जब कहा कि मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं तो इस पर बीजेपी एमपी ने कहा कि मैं आर्मी में कैप्टन हूं.
संसद में बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना को लेकर बहस देखने को मिली. अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आप राज्यों को 10 फीसदी कोटा देने के लिए क्यों कहते हैं. वहीं इस पर हमीरपुर सीट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी.

अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि कोई भी नौजवान जो फौज की तैयारी करता है, वो कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. सपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ” जब पहली बार स्कीम आई थी तो उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है. इनको हम नौकरी पर रख लेंगे. सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है. तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए। इस बीच जब सत्ता पक्ष की ओर से हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर बोलते हैं तो अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बैठ जाता हूं आप खड़े होकर कह दीजिए कि योजना ठीक है.

Read Also: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रच द‍िया इत‍िहास, 124 साल में ऐसा कारनामा करने वाली पहली निशानेबाज

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश को दिया जवाब
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए. कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे. चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए. जो लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की. किसी सरकार ने पूरी नहीं की. उसे मोदी सरकार ने पूरा किया. अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी.”

 

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.