City Headlines

Home » गूगल पर नंबर सर्च करते ही साइबर ठगी का शिकार हो गए पूर्व डीजीपी

गूगल पर नंबर सर्च करते ही साइबर ठगी का शिकार हो गए पूर्व डीजीपी

by City Headline
Indore, Politician, Celebrity, Deepfake, Videos, Industrialists, MP, PM, Modi, Kamal Nath, Vijayvargiya, Congress, BJP

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने करीब 80 हजार रुपये की चपत लगी है। भंडारी ने ऑनलाइन उत्पाद खरीदने के लिए गूगल पर अमेजॉन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। छोटा शिमला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह जानकारी एसपी शिमला संजीव गांधी ने दी। पुलिस ने बताया कि गूगल पर दर्शाया गया अमेजॉन कस्टमर केयर साइबर अपराधियों ने क्रिएट किया था। यह बात भंडारी समझ नहीं पाए। साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड कराया। इस ऐप को ओपन करते ही भंडारी के खाते से दो बार क्रमशः 49,900 और 30,000 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति को कॉल बैक किया तो उसका मोबाइल बंद हो चुका था।

भंडारी 1982 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। भाजपा शासित धूमल सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह डीजीपी थे। 2012 में कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.