City Headlines

Home Crime खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिलने से खलबली

खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिलने से खलबली

by City Headline
hp, chintpurni, shop, khalistan, zindabad, slogans, una, himalaya, himachal pradesh, separatist, anti-national, police

ऊना (हिमाचल प्रदेश)। हिमालय की गोद मे बसे शांतिप्रिय राज्य हिमाचल प्रदेश की दीवारों पर एक बार फिर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिलने से खलबली मच गई है। खालिस्तान समर्थकों ने इस बार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी के क्षेत्र को निशाना बनाया है। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है।

चिंतपूर्णी मंदिर के तलवाड़ा बाइपास की दुकानों के शटर पर हिमाचल बनेगा खालिस्तान, शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद के नारे लिखे मिले हैं। इसका वीडियो बनाकर भी प्रसारित भी किया है । इसका खुलासा मंगलवार रात हुआ।

वीडियो में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम संदेश जारी किया गया है। इसमे 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस नेताओ पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इन दुकानों के मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि यह दुकानें अक्सर बन्द रहती हैं । एसडीपीओ वसुधा सूद ने मौके का निरीक्षण किया है।