City Headlines

Home Jammu and Kashmir डल झील में भीषण आग से कई हाउसबोट खाक , करोड़ों की संपत्ति की क्षति

डल झील में भीषण आग से कई हाउसबोट खाक , करोड़ों की संपत्ति की क्षति

by Suyash

श्रीनगर। डल झील में भीषण आग लगने से कई हाउसबोट जलकर राख हो गए। यह आग शनिवार सुबह लगी। इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर, फायर सर्विस, फारूक अहमद ने बताया कि शनिवार को एक हाउसबोट में आग लग गई और यह आग तेजी से अन्य हाउसबोट में भी फैल गई। उन्होंने कहा कि आग में लगभग 5 से 8 हाउसबोट तथा हटस जलकर राख हो गए हैं। हम आग लगने के स्रोत की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कॉल मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया था। इस बीच अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में डल झील में हाउसबोट में आग लगने के बाद कुछ पर्यटकों को भी बचाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है। संपत्ति का नुकसान का आकलन करने के लिए पुलिस तथा संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।