City Headlines

Home » इलेक्ट्रानिक एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, हिन्दुस्तान सेमीकंडक्टर का अगला बड़ा गंतव्य होगा

इलेक्ट्रानिक एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, हिन्दुस्तान सेमीकंडक्टर का अगला बड़ा गंतव्य होगा

by City Headline
Hindustan, Union Minister, Ashwini Vaishnav, Semi conductor, Electronics, IT, BJP, PM

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका और मिस्र की यात्रा को ऐतिहासिक बताया है। केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज प्रेसवार्ता कर कहा कि यात्रा के परिणाम स्वरूप हिन्दुस्तान सेमीकंडक्टर का अगला बड़ा गंतव्य होगा।

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि तीन महीने पहले ही सेमीकंडक्टर कॉरपोरेशन में भारत और अमेरिका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान सेमीकंडक्टर को लेकर तीन बड़े समझौते हुए।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। उनका अमेरिका और मिस्त्र दौरा ऐतिहासिक रहा है। पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से इलेक्ट्रॉिनिक्स इंडस्ट्री का विकास किया और कई ऐसे कदम उठाए जिससे कि आज टेक्नोलॉजी में देश का दुनिया में एक स्थान बना। उसी का परिणाम है कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री हिन्दुस्तान में आई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्वसनीय एवं सुरक्षित दूरसंचार प्रौद्योगिकियों ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को व्यापक बनाने के साथ साथ उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और अंतरिक्ष में संबंधों को गहरा करने में एक बड़ी छलांग लगाई।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सभी देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास जता रहे हैं। मोदी जी को मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया जाता है तो ये सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। मोदी जी द्वारा अपनाई गई स्वतंत्र विदेश नीति ‘राष्ट्र-प्रथम’ की भावना वाली रही है। आज विश्व में भारत की जितनी प्रशंसा और सराहना हो रही है, उतनी पहले कभी नहीं हुई।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.