City Headlines

Home MADHYA PRADESH शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती बोले, 15 प्रदेशों में होते जा रहे अल्पसंख्यक, हिन्दू पांच संतान पैदा करें

शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती बोले, 15 प्रदेशों में होते जा रहे अल्पसंख्यक, हिन्दू पांच संतान पैदा करें

by City Headline
Hindu, Shankaracharya, Narendranand Saraswati, Sumeru Peethadhishwar, Jagadguru, Minority

भोपाल। सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि हर हिंदू को पांच संतान पैदा करनी चाहिए। हम 15 प्रदेशों में अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम दो हमारे दो का नारा नहीं चलेगा। हम दो हमारे दो होते तो भरत और शत्रुघ्न नहीं होते। ऐसा होता तो भगवान कृष्ण संसार में नहीं होते। इसलिए अपनी आबादी बढ़ाओ, जनसंख्या बढ़ाओ। पांच संतान पैसा करों और अपनी कमाई का दशांश धर्म में खर्च करो।

शंकराचार्य ने यह बात गुरुवार देर शाम कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजारी में प्रस्तावित श्री हरिहर तीर्थ में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान प्रवचन देते हुए कही। दरअसल, ग्राम बंजारी में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा का आयोजन विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की ओर से किया जा रहा है। उनके माध्यम से बंजारी में श्री हरिहर तीर्थ की स्थापना कराई जा रही है, जिसका भूमिपूजन गत 12 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतों की उपस्थिति में किया था। भूमिपूजन के बाद आयोजित श्रीराम कथा में यहां देश भर से संत पहुंच रहे हैं। गुरुवार देर शाम सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज सहित कई संत गुरुवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
धर्मांतरण करने वालों पर होना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा
शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कथा के दौरान कहा कि धर्मांतरण पर राजद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। ऐसे लोग जो धर्मातरण से जुड़े हों, उनकी संपत्ति जब्त कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश मे वक्फ बोर्ड की जरूरत नहीं है। इस्लाम की इस देश में जरूरत नहीं है। हमारा देश सनातनी था और सनातनी है।